दुकानदारों को मिले आर्थिक राहत

By: May 18th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़। शहर के उद्योग व्यापार मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में खुदरा व्यापारी व दुकानदारों की अनदेखी किए जाने पर रोष व्यक्त किया है। मंडल ने प्रधानमंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों के लिए भी आर्थिक राहत दिए जाने की मांग की है। चंडीगढ़ उद्योग व्यपार मंडल के संयोजक कैलाश चंद जैन व सह संयोजक जीडी सिंह ने कहा है कि बेशक वित्त मंत्री द्वारा दी गई राहतो में एमएसएमई सेक्टर, किसान, मजदूर, फड़ी वाले, पटरी पर काम करने वाले, मछुआरे, गरीब प्रवासी मजदूर, दिहाड़ीदार, समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े प्रत्येक व्यक्ति का ख्याल रखा गया है। सूक्ष्म लघु और मध्यम क्षेत्र के उद्यमियों और सर्विस क्षेत्र का भी ख्याल रखा गया है, लेकिन देश में बड़ी संख्या में काम करने वाले खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों की अनदेखी की गई है। इन दुकानदारों के लिए किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है। इन को अनदेखा कर दिया गया है। इससे इन दुकानदारों में निराशा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App