देश में बढ़ते संक्रमण के बीच क्यों खत्म कर रहे लॉकडाउन,  राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर उठाए सवाल

By: May 27th, 2020 12:12 am

देशबंदी पूरी तरह फेल अब आगे की रणनीति बताएं पीएम

नई दिल्ली – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए देश से 21 दिन का समय मांगा था, लेकिन अब लॉकडाउन को दो महीने होने जा रहे हैं और महामारी घटने की बजाय तेजी से बढ़ रही है, जिससे साबित होता है कि भारत में लॉकडाउन असफल रहा है। श्री गांधी ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी 21 दिन में कोरोना को रोकने में असफल रहे तथा फिर इसे तीन बार बढ़ाया गया। अब लॉकडाउन को 60 दिन होने वाले हैं, लेकिन स्थिति सुधरने की बजाय बहुत ज्यादा बिगड़ गई है। सरकार के पास कोरोना से लड़ने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं है, इसलिए इसे नियंत्रित करने में हम असफल हो रहे हैं। कोरोना से लड़ने के दुनिया के अनुभव को देखें तो भारत ही एकमात्र देश है, जहां इसके तेजी से फैलने के बीच लॉकडाउन को खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का लक्ष्य हासिल नहीं हुआ है। इस बारे में पहली रणनीति फेल हुई है, लेकिन सरकार को बताना चाहिए कि वह अब लॉकडाउन किस तरह से हटाएगी और कारोबारियों तथा आम लोगों का हित किस तरह से साधा जाएगा। श्री मोदी को यह स्वीकार करना चाहिए कि कोरोना को रोकने के लिए उन्होंने जो पहला कदम उठाया था, उसमें वह फेल हुए हैं तथा अब वह क्या कर रहे हैं, इसके बारे में भी उन्हें बताना चाहिए। पहले वह ‘फ्रंट फुट’ पर, यानी आगे आकर इस लड़ाई को लड़ रहे थे, लेकिन अब वह ‘बैक फुट’ पर आ गए हैं, यानी पीछे हट गए हैं। उन्हें आगे आकर बताना चाहिए कि कोरोना से लड़ने की उनकी अगली रणनीति क्या है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App