नगरोटा में किसानों पर केस…टंग में क्रिकेट टीम पर एफआईआर

By: May 27th, 2020 12:15 am

धान का बीज लेने आए खेतीहरों का फूटा गुस्सा, प्रशासन के खिलाफ नारे

नगरोटा बगवां –नगरोटा बगवां के एसडीएम कार्यालय परिसर में मंगलवार को उस समय नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गईं, जब धान का बीज लेने आए किसानों को बैरंग लौटने का आदेश सुनाया गया । गुस्साए किसान बिक्री केंद्र के बंद होने से विफर उठे और बीज न मिलने पर भड़के किसानों ने पुलिस व प्रशासन के  खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी । लंबे समय तक चले हंगामे के बाद प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया कि नई व्यवस्था के तहत किसानों को बीज मुहैया करवाया जाएगा तब तक कोरोना महामारी से उपजे हालात में प्रशासन का सहयोग करें तथा सुरक्षा नियमों की अवहेलना न करें । किसानों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से बीज के लिए चक्कर लगा रहे हैं तथा विभाग उन्हें परेशान कर रहा है । सुबह नौ बजे ही किसानों की भीड़ सरकारी बिक्री केंद्र के बाहर जुटनी शुरू हो गई थी तथा विभाग की और से कोई व्यवस्था न होने की वजह से बढ़ती भीड़ को देखकर प्रशासन हरकत में आया । गुस्साई भीड़ को शांत करने के लिए प्रशासन और पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी । इस दौरान विभाग की लापरवाही से उमड़ी सैकड़ो की भीड़ में सामाजिक दूरी की भी खूब धज्जियां उड़ी, जिसके चलते प्रशासन ने विभाग की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। लोगों का यह भी कहना था कि उन्हें विभाग ने स्वयं बुलाया था तथा घंटों धूप में बिठाने के बाद भी उन्हें बीज नहीं मिल रहा । उधर, उपमंडलीय अधिकारी शशि पाल नेगी में हालात पर संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ महेंद्र सिंह मंढोत्रा व थाना प्रभारी भारत भूषण से बैठक कर अगली रणनीति पर विचार-विमर्श किया । उन्होंने बताया कि किसानों को समय पर बीज उपलब्ध हो इसके लिए विभाग ठोस नीति बनाए ताकि किसी को असुविधा न हो । दूसरी तरफ  कृषि अधिकारी महेंद्र सिंह मंढोत्रा ने सफाई देते हुए कहा कि समूचे विकास खंड में दो ही बिक्री केंद्र काम कर रहे हैं, जिस कारण किसानों की भीड़ एक साथ उमड़ पड़ी । उनका कहना था कि ग्राम स्तर पर स्थापित सहकारी सभाएं बीज वितरण में सहयोग नहीं कर रही, जिसके चलते विभाग को सभी किसानों तक बीज उपलब्ध करवाने में दिक्कत पेश आ रही है । प्रशासप के खिलाफ प्रदर्शन करने पर 15 किसानों पर केस दिर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App