नेगेटिव निकली कोरोना संदिग्ध शिमला की महिला की रिपोर्ट

By: May 8th, 2020 12:05 am

13 घंटे तक प्रशासन ने रोके रखी अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं, प्रदेश में 46 कोरोना मरीज

शिमला – शिमला में गुरुवार को कोरोना संदिग्ध महिला की मौत ने प्रशासन को पूरा दिन सकते में डाले रखा। हालांकि देर रात रिपोर्ट नेगेटिव आते ही प्रशासन ने राहत की सांस ली। शिमला के नाभा क्षेत्र की 43 वर्षीय यह महिला पटियाला से प्रदेश में आई थी और उन्होंने होम क्वारंटाइन में दम तोड़ दिया। 13 घंटे बाद उनके सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद उनका शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि पूरा दिन प्रशासन की सांसें फूली रहीं। इसके अलावा सरकाघाट के 21 वर्षीय कोरोना मृतक की मां भी पॉजिटिव निकली हैं। हालांकि कोरोना मृतक युवक की मां सरकाघाट की हैं, लेकिन उनका सैंपल आईजीएमसी में भरा गया था। इस कारण यह मामला शिमला जिला में जुड़ेगा। बहरहाल राज्य में कोरोना मृतकों की संख्या प्रदेश में दो तथा पीडि़तों का आंकड़ा बढ़कर 46 पहुंच गया है। हालांकि यह खास है कि इनमें सात नए मामले हैं, जिनमें चंबा, मंडी, शिमला के दो-दो और एक कांगड़ा का है। पहले के सभी एक्टिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के गुरुवार को प्रदेश भर में 523 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। खबर लिखे जाने तक इनमें से 397 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। 126 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी थी। प्रदेश में इस समय तक 9005 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 46 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हो सकी है। इस समय प्रदेश में छह लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग  स्थिति पर पूर्ण नजर बनाए हुए हैं तथा तमाम निवारक नेगेटिव उपायों को अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को चंबा में दो, कांगड़ा में एक एवं शिमला में मंडी से आई एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि चूंकि अब प्रदेश के बाहर से बहुत से लोग प्रदेश में आए हैं और उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है। इसी के साथ-साथ उनके बाकी परिवार के सदस्यों, मित्रों एवं पड़ोसियों को भी सामाजिक दूरी बनाए रखने की ओर ध्यान अवश्य देना चाहिए, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, जिनमें इस बीमारी के प्रति कोई भी लक्षण अभी सामने नहीं आए हैं। प्रदेश सरकार ऐसे लोगों, जिनमें खांसी, बुखार, जुखाम इत्यादि के लक्षण हैं, उनके तो सैंपल जांच ही रही है और इसी के साथ-साथ रैंडमली ऐसे लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जिनमें अभी कोई भी लक्षण नहीं आए हैं। उन्होंने आम जनता से अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया में लोअर बाजार में कोरोना पॉजिटिव केस के होने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि यह महामारीएक्ट के तहत अपराध है और लोग ऐसी अफवाहों से दूर रहे। बाहरी राज्यों से आने वाले लोग स्वयं को अवश्य होम क्वारंटाइन करें और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। होम क्वारंटाइन कोई सजा नहीं है, बल्कि यह आपके अपने परिवार और समाज के लिए सुरक्षा प्रक्रिया है, जो संक्रमण की आशंकाओं को नियंत्रित करता है।

कोरोना अब तक

निगरानी में            17492

क्वारंटाइन पीरियड    6970

कुल सैंपल            9005

कुल नेगेटिव           8833

कुल पॉजिटिव         46

ठीक हुए               34

पॉजिटिव (माइग्रेटिड)04

उपचाराधीन           06

कोरोना से मौत        02


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App