पानी की लाइन से छेड़छाड़ की तो होगी सख्त कार्रवाई

By: May 27th, 2020 12:15 am

रामशहर-गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल की समस्या शुरू हो जाती है,लेकिन जलशक्ति विभाग का प्रयास रहता है कि जितना भी पानी उपलब्ध हो, सभी को समान रूप से मिले। रामशहर जल शक्ति उपमंडल के सहायक अभियंता अभिषेक ने बताया कि शिकायतें मिल रहीं हैं कि कुछ लोग गांवों में जल आपूर्ति की लाइन में छेड़ छाड़ कर पानी की आपूर्ति को बाधित करते हैं जो कि अपराध है। ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर लोग नहीं सुधरते तो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने  बताया कि रामशहर उपमंडल  के अधीन कुल 110 पेयजल योजनाएं हैं, इनमें से  45 उठाऊ  योजनाएं हैं। कोरोना महामारी के संकट में भी उनके विभाग के कर्मचारी दिन-रात करके प्रयास कर रहे हैं कि सभी योजनाएं सुचारु रूप से चलें। उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि वह इन दिनों में टुल्लू पंप का प्रयोग न करें और न ही जल का दुरुपयोग करें, क्योंकि गर्मी के वक्त जल स्रोत सूखने की कगार पर हैं, इसलिए सभी अपने व्यक्तिगत से ऊपर उठकर सभी के हित के बारे में विचार करें और पानी का सदुपयोग करें। रामशहर में पानी की जो आंशिक समस्या है, वह पलासड़ा में पाइप टूटने के कारण आई है, एक दो दिन में ठीक हो  जाएगी ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App