पालमपुर में निगम कर्मचारी को प्रशंसा पत्र

By: May 27th, 2020 12:15 am

क्षेत्रीय प्रबंधक कुलभूषण बोले मुख्यमंत्री ने जारी किए पत्र

पालमपुर –प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम धर्मशाला क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलभूषण शर्मा ने बताया कि  कोविड-19 वैश्विक माहामारी के दौरान हिमाचल एवं भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य स्कीमों के तहत अपने 20 थोक बिक्री केंद्रों जिसके अंतर्गत जिला कांगड़ा में लगभग 1062 उचित मूल्य की दुकानें एवं सहकारी सभाएं को आपूर्ति की जाती है । सात गैस एजेंसियों के माध्यम से निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जिसमें कि कार्यालय स्तर के अधिकारी/कर्मचारी, थोक बिक्री केंद्रों में तैनात प्रभारी, सहायक, गैस एजेंसियों के प्रभारियों एवं वाहन चालकों ने पूर्णनिष्ठा एवं कड़ी मेहनत से अवकाश वाले दिन भी अपने कार्यालय में उपस्थित होकर, जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा निगम के कर्मचारियों द्वारा इस संकट की घड़ी में दी जाने वाली सेवाओं हेतु प्रशंसा पत्र भी जारी किया है, द्वारा जिला कांगड़ा में स्थित उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना  तथा आत्मनिर्भर अन्न योजना के तहत अप्रैल से लेकर जून के मध्य तक 173010 क्विंटल चावल, 120080 क्विंटल आटा, 12286  क्विंटल चने, 1629506 लीटर खाद्य तेल, 17430 क्विंटल चीनी, 26714 क्विंटल दालें तथा 8904 क्विंटल नमक उपलब्ध करवाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App