पुलिस कर्मियों को फेस शील्डस

By: May 27th, 2020 12:12 am

शिमला-कोरोना वायरस की रोकथाम और उपचार में लगे डॉक्टरों , पैरा मेडिकल स्टाफ , पुलिस और वॉलेटीयर्स के लिए भारत सरकार ने कोविड -19 केंद्रित इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईजीओटी) कार्यक्रम लांच किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उठाया जा सकता है। सरकार के कोविड -19 केंद्रित आईजीओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य इस महामारी की रोकथाम और उपचार में लगे सभी व्यक्तियों की क्षमताओं का विकास करना है। आईजीओटी कोर्स को विशेष तौर पर जिन पेशवरों के लिए डिजाइन किया है, उनमें एनएसएस के स्वयंसेवी भी शामिल है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन डिजिटल कोरोवेयर के तहत सभी स्वयंसेवी आईजीओटी द्वारा बेसिक ऑफ कोविड-19 का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिमला जिला के स्वयंसेवी संयोजक सुधांशु ठाकुर ने बताया कि शिमला जिला में 35 स्वयंसेवियों ने आईजीओटी पर अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है। राजकीय महाविद्यालय संजौली, जिला शिमला की दो स्वयंसेवी रीचा और प्रियंका वोहरा ने आईजीओटी प्रशिक्षण की सहायता से घर पर 50 फेस शील्डस का निर्माण किया । इसके बाद स्वयंसेवियों ने अपने नज़दीकी स्थान बालूगंज पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मियों और आसपास के दुकानदारों के बीच फेस शील्डस का वितरण किया तथा अन्य लोगों को प्रशिक्षण के अनुसार ही मास्क के सही प्रयोग व कोरोना से सुरक्षित रहने हेतु कई जानकारियां दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App