पुलिस ने घर जाकर कटवाया केक

By: May 27th, 2020 12:15 am

इंदौर में रह रही बेटी की इच्छा को सिविल सोसायटी के सदस्यों ने किया पूरा

पालमपुर –इंदौर में रहने वाली युक्ति के मन में पापा के 75 वें जन्मदिन को स्पेशल बनाने की ललक थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह संभव नहीं लग रहा था। उनका पालमपुर पहुंचना आसान नहीं था । लॉकडाउन ने उनकी इस चाहत की  मंशा को  चौपट कर दिया था । उसके पापा का 75 वां जन्मदिवस था, लेकिन वह बेबस थी। आखिरकार इस बेटी ने पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा व पुलिस स्टेशन की फेसबुक के माध्यम से संपर्क साध कर अपनी भावना से उन्हें रू-ब-रू करवाया। थाना के कांस्टेबल मधुसूदन ने  इस मैसेज से डीएसपी पालमपुर व थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर को अवगत करवाया। पुलिस ने सिविल सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से इस दंपति के घर पहुंच कर उनके फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा स्पेशल बर्थ-डे केक भी काटा गया । सिविल सोसायटी के सदस्यों के साथ खुद थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर उनके घर उनका 75 वां जन्मदिवस मनाने के लिए विशेष रूप से पहुंचे हुए थे। उन्होंने इस दंपति को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि संरक्षण योजना के तहत पुलिस हर तरह से सीनियर सिटीजन का ख्याल रखती है तथा उनके घर जाकर भी हालचाल पूछती है। उन्होंने कहा कि उनकी फेसबुक पर इंदौर की इस बेटी ने अपने पापा के जन्मदिन को स्पेशल बनाए जाने की गुहार लगाई थी, जिसके तहत सिविल सोसाइटी के सदस्यों अभिषेक व महेश ने इस कार्य को अंजाम देने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करते हुए इस सीनियर सिटीजन दंपति की खुशियों में शामिल होकर इस बुजुर्ग के जन्मदिन को खास बनाया है। इस बुजुर्ग  ने पालमपुर के डीएसपी , थाना प्रभारी, सिविल सोसाश्टी के अभिषेक व महेश सहित  अन्य पुलिस कर्मचारियों का विशेष आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App