फायर बिग्रेड आफिस की मांग जोरों पर

By: May 30th, 2020 12:12 am

रामशहर-रामशहर पहाड़ी क्षेत्र में पता नहीं क्यों सरकार ने अभी तक यहां फायर आफिस खोलने की स्वीकृति  क्यों नहीं दी है, जबकि लोगों की काफी समय से मांग है। यहां काफी दफ्तर होने के साथ यह क्षेत्र चीड़ के जंगलों से घिरा है और गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं अकसर होती रहती हैं। सबसे नजदीक फायर आफिस नालागढ़ के पास किरपालपुर में है जो यहां से करीब 20-21 किलोमीटर दूर है। जब तक गाड़ी पहुंचती है, काफी नुकसान हो जाता है। पंचायत प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछली सरकार के समय ही यहां पर फायर आफिस और कृषि उपज मंडी की स्वीकृति हो गई थी लेकिन किसी कारणवश अधिसूचना जारी नहीं हो पाई। प्रदेश भाजयुमो के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी सौरभ धीमान ने बताया कि वह  शीघ्र  ही इस मुद्दे को सरकार के ध्यान में  लाएंगे, ताकि लोगों की भावनाओं के अनुसार क्षेत्र की जरूरत को देखते  हुए यहां फायर आफिस यथा शीघ्र खुल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App