फोर्ब्स लिस्ट; फेडरर 2020 के सबसे अमीर खिलाड़ी, विराट 100 खिलाडि़यों की इस सूची में 66वें स्थान पर

By: May 31st, 2020 12:07 am

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से अर्जेंटीना और बार्सिलेना क्लब के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को भारी नुकसान हुआ है। टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने उन्हें 106.3 मिलियन डालर यानी लगभग 803 करोड़ रुपए के साथ ही पीछे छोड़ दिया है। इसका खुलासा फोर्ब्स की ताजा लिस्ट में हुआ है। वहीं टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली 2.6 करोड़ डालर (1.9 अरब रुपए) की कुल कमाई के साथ दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाडि़यों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं। विराट 100 खिलाडि़यों की इस सूची में 66वें स्थान पर काबिज हैं। ताजा लिस्ट में चौथे नंबर से उछलकर सीधे टॉपर बने फेडरर की कुल कमाई में 100 मिलियन डालर यानी लगभग 756 करोड़ रुपए विज्ञापन से पैसे शामिल हैं, जबकि 6.3 मिलियन यानी लगभग 45.4 करोड़ रुपए सैलरी है। वह टेनिस इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिसे इस लिस्ट में टॉप स्थान मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App