बीबीएन से कोरोना टेस्ट को भेजे 155 सैंपल

By: May 27th, 2020 12:12 am

दून के विधायक -नालागढ़ के पूर्व विधायक के नमूने भी लिए, आज सीआरआई कसौली में होगी जांच

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से मंगलवार को 155  व्यक्तियों के सैंपल कोविड जांच के लिए भरे गए। इनमें नालागढ़ व दून के विधायक सहित नालागढ़ के पूर्व विधायक भी शामिल है। बता दें कि दून के विधायक परमजीत पम्मी व नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा व नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने मानपुरा व रामशहर के क्वारंटाइन सेंटर में जाकर कलकता से लौटे, लोगों को फल वितरित किए थे। बाद में इन क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में से 11 कोरोना संक्रमित निकले थे, जिस पर भाजपा व कांग्रेस के नेताओं व उनके साथ गए कार्यकर्ताओं को प्राइमरी कांटैक्ट मानते हुए होम क्वारंटाइन कर दिया गया था।  इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को इनके सैंपल कोविड जांच हेतु लिए इन सैंपलों की बुधवार को सीआरआई कसौली में जांच होगी। जानकारी के मुताबिक बीबीएन से मंगलवार को कुल 155  व्यक्यों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गए है, इनमें नालागढ़ ब्लॉक से 129 व बरोटीवाला से 26 व्यक्तियों के  सैंपल लिए गए है। सीएचसी नालागढ़ के तहत 51 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें बद्दी के कैलाश बिहार निवासी महिला के संर्पक में आए 11 लोग इसमें पांच हैल्थ केयर वर्कर भी शामिल है सहित आठ पुलिस कर्मी, 10 आईएलआई, मानपुरा व रामशहर  क्वारंटाइन सेंटर के कोरोना संक्रमितों के संर्पक आए सात लोगों के सैंपल लिए गए है, जबकि नालागढ़ कालेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर से 15 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। सीएचसी बद्दी के तहत 47 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें बाहरी राज्यों से आए 16 लोगों सहित आईएलआई 23, 108 एंबुलेंस के दो कर्मियों सहित छह गर्भवति महिलाएं शामिल हैं। ईएसआई काठा के तहत 19 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें छह हैल्थ केयर वर्कर सहित क्वारंटाइन सेंटर से 13 लोगों के सैंपल लिए गए।

12 के लिए सैंपल

ईएसआई झाड़माजरी के तहत 12 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें बद्दी के कैलाश बिहार की कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आए पांच लोग सहित पांच आईएलआई व बाहरी राज्यों से आए लोग शामिल है। इसके अतिरिक्त सीएचसी बरोटीवाला के तहत कालुझिंडा क्वारनेटीन सेंटर से 26 लोगों के सैंपल जांच हेतु लिए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App