ब्यूटी पार्लर-बार्बर संचालकों को ट्रेनिंग

By: May 29th, 2020 12:06 am

हरिपुर में प्रशिक्षण कैंप में तहसीलदार ने कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतने के बताए सुझाव

हरिपुर   – हरिपुर एवं इसके आसपास के इलाकों में कोरोना वायरस के चलते बार्बर व ब्यूटी पार्लर पिछले लगभग  दो माह से अधिक समय से बंद पड़े है। अब सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद खुल पाएंगे। इस दौरान  हरिपुर में  कन्या उच्च विद्यालय में गुरुवार को आसपास के इलाके के बार्बर व  ब्यूटी पार्लर की दुकानें चलाने वाले लोगों को विभाग द्वारा एक जागरूकता व्  प्रशिक्षण  कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम अधिकारी देहरा अमित चौधरी व खंड चिकित्सक  शिक्षक लीला शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुई। इस दौरान नायब तहसीलदार हरिपुर ज्ञानचंद रघुवंशी ने इस कैंप का शुभारंभ करते हुए उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस व इससे हो रहे दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया तथा उपस्थित बार्बर व ब्यूटी पार्लर पार्लर चलाने वाले लोगों को कोरोना वायरस के चलते विशेष रूप से  एहतियात रखने का सुझाव दिया, जिससे कि इस बीमारी का संक्रमण किसी अन्य व्यक्ति तक ना पहुंच सके। इस बारे में बात करते हुए हरिपुर व्यापार मंडल के प्रधान अतुल महाजन ने कहा कि इलाके के सारे बार्बर एवं ब्यूटी पार्लर पिछले दो महीनों से बंद पड़े थे, जिसके कारण इनके आर्थिक हालात इतने नहीं थे कि वह कहीं बाहर जाकर ट्रेनिंग कर सकें। इसके लिए उन्होंने हरिपुर व्यापार मंडल ने जिलाधीश कांगड़ा से इस बारे में बात की और उन्होंने तुरंत ही उनकी बात को मानते हुए हरिपुर में यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया, जिसके लिए व्यापार मंडल ने जिलाधीश कांगड़ा का का आभार प्रकट किया। इस मौके पर ट्रेनिंग लेने आए  बार्बर एवं ब्यूटी पार्लर चलाने वाली वाली चलाने वाली वाली महिलाओं ने भी हरिपुर व्यापार मंडल व् जिला   जिलाधीश कांगड़ा का धन्यवाद प्रकट किया कि अब सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी मिलने के बाद वह पुने अपना रोजगार प्रारंभ कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App