भरमौर में लगेंगी 42 लाख की स्ट्रीट लाइट्स

By: May 27th, 2020 12:15 am

भरमौर –उपमंडल मुख्यालय में 42 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द करवाई जा रही है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने विद्युत विभाग चंबा के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा के साथ भरमौर में विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि जल्द इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए विशेष कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके लिए भरमौर कस्बे में ओवरहेड केबल तारें बिछाई जाएंगी और घरों के ऊपर से गुजरने वाली लाइनों को हटवाया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा कि भरमौर क्षेत्र पावर जनरेशन एरिया है। लिहाजा यहां पर लोगों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति दिलवाने के लिए गरोला-लाहल-दिनका भरमौर के बीच में कम स्पेन पर विद्युत खंभे लगवाने के लिए प्राकलन तैयार करवाएं, ताकि बर्फबारी व वर्षा तथा तूफान और प्राकृतिक आपदा के दौरान विद्युत लाइनों को क्षति न पहुंचे और विद्युत आपूर्ति में बार-बार ट्रिपिंग न हो। उन्होंने भरमौर कस्बे के लिए अंडर ग्राउंड विद्युत केबल वायर डलवाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने निर्देश देते हुए कहा की भरमौर मंडल के दूरदराज की ग्राम पंचायतों नयाग्रां व बजोल के गांव धारड़ी-ग्रौंडा के लिए भी नई प्रपोजल बनाकर तैयार की जाए ताकि इन गांवों विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिल सके। भरमौर सब-डिवीजन में विद्युत आपूर्ति की विशेष मरम्मत कार्य हेतु शटडाउन का शेडयूल जारी किया है। मई माह की 29 व 31 तथा जून माह में प्रत्येक मंगलवार 2, 9, 16, 23 व 30 जून को विशेष कार्य मुरम्मत के चलते भरमौर उपमंडल में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह सूचना अधिशासी अभियंता चंबा पवन शर्मा ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर से बैठक के दौरान चर्चा के उपरांत दी। बैठक में उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी व सहायक अभियंता विद्युत विभाग भरमौर विक्त्रम शर्मा भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App