भारतीय सीमा में ज्यादा अंदर तक घुसने की फिराक में थे चीनी सैनिक, समय पर लगाई सेना

By: May 29th, 2020 7:08 pm

नई दिल्ली| पिछले कुछ दिनों से लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। कुछ समय पहले तो दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई थी। दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने आ चुकी हैं। चीन ने तो भारतीय सीमा में घुसने की कोशिशें भी शुरू कर दी थीं, लेकिन सीमा पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात  किए जाने की वजह से स्थिति पर काबू किया जा सका। न्यूज एजेंसी एएनआई को मिली जानकारी के अनुसार जब चीनी सेना ने एलएसी पर गालवान नाला एरिया में मई के पहले ही सप्ताह में सेना तैनात करना शुरू किया, तब उनकी मंशा थी कि वह भारतीय सीमा में ज्यादा अंदर तक घुस सकें। शुरुआत में तो इसे टालने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में भारतीय सेना ने सुरक्षा बल की तैनाती कर दी और चीन के प्लान को फेल कर दिया। सूत्रों के अनुसार सेना तैनात करने की वजह से भारत को चीनी सेना को भारतीय सीमा में ज्यादा अंदर तक घुसने से रोकने में मदद मिली। गालवान नाला एरिया में चीनी सैनिक 114 ब्रिगेड के काफी पास में मौजूद हैं। पहले जब भारत ने चीन द्वारा भारतीय पोस्ट के दूसरी तरफ रोड बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी, तो चीन ने तर्क दिया था कि भारत भी तो पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 के पास गालवान नाला में ब्रिज बना रहा है। अब भारत ने उस इलाके में पोजिशन KM-120 के पास सेना की करीब दो कंपनियां तैनात कर दी हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछले 2-3 सालों में भारत ने डीबीओ इलाके में जो सड़क बनाई है, उसे देखकर चीन घबराया हुआ है और अब उसकी छटपटाहट साफ दिख रही है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि चीन की तरफ से भारत में हो रहे निर्माण की जगहों पर कई बार हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं, जो काफी नीचे उड़ते हुए अपना विरोध जताना चाहते हैं। चीन ने एलएसी के पास करीब 5000 सैनिकों की तैनाती की हुई है। भारत ने भी वहां पर भारी मात्रा में सैन्य बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि इस इलाके में 1967 के बाद से अब तक एक भी गोली नहीं चली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App