भोटा-समताना खुर्द सड़क होने लगी ‘काली’

By: May 27th, 2020 12:15 am

पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया टायरिंग का काम,  लोगों को गड्ढों से मिलेगी निजात

बड़सर –लोक निर्माण विभाग द्वारा छह करोड़ के बजट से भोटा समताना खुर्द सड़क मार्ग पर टायरिंग करवाई जा रही है। कार्य के दौरान सोलिंग, बियरिंग, कटिंग व जरूरत के मुताबिक डंगों का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इसके अलावा पानी वाली जगह पर विभाग द्वारा पेवर ब्लॉक्स भी लगाए जाएंगे तथा सड़क किनारे निकासी नालियां भी बनाई जानी हैं। खास बात यह है कि विभागीय अधिकारी सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री को चैक करने के बाद ही हरी झंडी दे रहे हैं। जिससे इलाके के लोगों को बेहतर व टिकाऊ सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद बंधी है। जानकारी के मुताबिक भोटा से समताना खुर्द के 11 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग में अपग्रेडेशन का काम करवाया जा रहा है। जबकि सात किलोमीटर हिस्से पर टायरिंग का काम किया जा चुका है। काम पूरा होते ही इस सड़क मार्ग पर वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे। बिझड़ी से भोटा जाने के लिए इन सड़क मार्ग को शॉर्टकट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। इससे पहले इस सड़क की दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोगों व वाहन चालकों में काफी रोष पनप रहा था। गड्ढों व सड़क के किनारे टूटे होने के कारण हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था। अब विभागीय अधिकारियों द्वारा इस सड़क मार्ग पर बेहतर काम करवाए जाने का दावा किया जा रहा है। जरूरत वाले स्थानों पर डंगे लगने से सड़क पर यात्रा करना भी सुरक्षित हो सकेगा। वहीं कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग नीलम शर्मा का कहना है कि भोटा से समताना सड़क मार्ग पर 11 में से सात किलोमीटर पर टायरिंग का काम पूरा किया जा चुका है। बाकि का काम भी जल्दी पूरा करके लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App