राजीव-हरभजन बने कोरोना वॉरियर मॉडल

By: May 27th, 2020 12:15 am

 नेरचौक –जिला मंडी के उपमंडल बल्ह निवासी राजीव रूपल और सरदार हरभजन कोरोना वॉरियर मॉडल बनकर सामने आए हैं। दोनों समाजसेवियों द्वारा मंगलवार को कोरोना मृतक महिला के दाह संस्कार में स्वेच्छा से प्रशासन का सहयोग और दाह संस्कार की पूर्ण प्रक्रिया में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की देह को पंचतत्व में विलीन करने में सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का दाह संस्कार मृतक परिवार के सदस्यों व प्रशासन की मौजूदगी में स्वयंसेवियो की सहायता लेकर किय जा रहा है। नेरचौक के रहने वाले राजीव रूपल और हरभजन उर्फ भजनू ने नगर परिषद नेरचौक के वार्ड रत्ती की मृतक महिला के मंगलवार को किए गए अंतिम संस्कार में शामिल होकर महामारी से भय को लेकर फैल रही भ्रांतियों को खत्म करने का संदेश भी जनता को दिया। नेरचौक निवासी हरभजन श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी नेरचौक के वर्तमान में चेयरमैन हैं। वहीं, राजीव रूपल असंगठित कामगार संगठन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश शिक्षक समुदाय विकास संगठन के चेयरमैन होने के साथ-साथ समाजसेवी हैं। सरदार राजीव रूपल जिन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु इजात होने वाली दवा के परीक्षण के लिए अपना शरीर देने की इच्छा भी जाहिर की है। वहीं राजीव मरणोपरांत अपना शरीर नेरचौक मेडिकल कालेज को पहले ही दान कर चुके हैं, ताकि मरणोपरांत उनका शरीर मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को बतौर प्रेक्टिकल काम आ सके। रूपल का कहना है कि  लॉकडाउन के दौरान वह रोजाना नेरचौक गुरुद्वारा में जरूरतमंदों के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर भोजन तैयार करते हैं और लोगों को उनके स्थान पर भोजन के अलावा राशन भी पहुंचा कर देते रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App