रिकांगपिओ में ज्यादा वसूली पर नपे दुकानदार

By: May 17th, 2020 12:10 am

रिकांगपिओ-जहां एक तरफ  लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूलने से गुरेज नहीं कर रहे। मामला तब सामने आया जब डीएफससी किन्नौर शैलेश हितेषी सहित उनकी टीम ने रिकांगपिओ बाजार में चैकिंग के दौरान छह फल एवं सब्जी विक्रेता सहित चार किराना की दुकानों व होटल ढाबों का निरीक्षण किया। डीएफएससी किन्नौर शैलेष हितैषी ने पत्रकारों को बताया कि रिकांगपिओ में 12 जगह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त किन्नौर द्वारा निर्धारित थोक व परचून लाभांश एवं मूल्य सूची प्रदर्शित न करने के संबंध में जांच की गई। इस दौरान एक किराना तथा पांच सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा फल एवं सब्जियों के क्रय बाउचर उपलब्ध न करवाने तथा निर्धारित लाभांश से अधिक मूल्य वसूलने के कारण उन्हें जुर्माना किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App