लाहुल पहुंचे 28 लोग क्वारंटाइन

By: May 28th, 2020 12:10 am

कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख प्रशासन ने लिए सैंपल, जांच के लिए भेजे

केलांग-कोरोना काल में लेह में फंसे हिमाचलियों को सरकार के आदेशों के बाद केलांग पहुंचा दिया गया है। केलांग में लेह से पहुंचे 28 यात्रियों को प्रशासन ने जहां एचपीटीडीसी के होटल चंद्रभागा में जहां क्वारंटाइन किया है, वहीं बुधवार को लाहुल-स्पीति प्रशासन ने इन सभी 28 यात्रियों के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज में भेजा गया है। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि लेह में फंसे हिमाचलियों को केलांग पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को यहां पर क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन अब सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। गुरुवार शाम तक सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को संबंधित जिलों में तभी भेजा जाएगा, जब इनके सैंपलों की रिपोर्ट आ जाएगी फिलहाल इन सभी को लाहुल में क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि लाहुल से अब तक करीब 120 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 92 लोगों की सैंपल की रिपोट नेगेटिव आई है। ऐसे में अन्य सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार प्रशासन कर रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में लेह में फंसे हिमाचलियों की घरवापसी को लेकर जहां सरकार ने एचआरटीसी की दो बसों को हाल ही में लेह भेजा था, वहीं मंगलवार देर शाम यह सभी यात्री लाहुल के केलांग पहुंच गए हैं। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जहां इन सभी को क्वारंटाइन किया है, वहीं इनके बुधवार को सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। ऐसे में इन लोगों की घर वापसी अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App