लाहुल-स्पीति पुलिस के जवान अब सरचू में देंगे पहरा

By: May 27th, 2020 12:10 am

केलांग –मनाली-लेह मार्ग के बहाल होने के बाद लाहुल-स्पीति पुलिस ने सरचू में पुलिस चैकपोस्ट को स्थापित कर दिया है। कोरोना काल में जहां उक्त सड़क पर निजी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, वहीं सेना व बीआरओ के वाहनों को अनुमति दी गई है। इसके अलावा आवश्य सेवाओं से जुड़े लोगों के वाहनों की आवाजाही इस सड़क से हो रही है। ऐसे में लाहुल-स्पीति पुलिस ने कोरोना के खतरे को ध्यान में रख सरचू में पुलिस चैकपोस्ट को करीब एक माह पहले ही स्थापित कर दिया है। एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी का कहना है कि मनाली-लेह मार्ग बहाल होने के बाद जहां इस एक माह पहले ही सरचू में पुलिस चैकपोस्ट को स्थापित किया गया है, वहीं यहां तैनात पुलिस जवानों यह निर्देश दिए गए हैं कि हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जाए साथ ही यहां तैनात मेडिकल टीम के सदस्य भी राहगीरों की सेहत की जांच करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा पाया जाता है, जो बिना अनुमति के लाहुल-स्पीति में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जहां सरचू में लाहुल-स्पीति पुलिस ने 17 जून को पुलिस चैकपोस्ट को स्थापित किया था, वहीं इस बार मई माह में ही इस चैकपोस्ट को यहां खोल दिया गया है। यहां बतादें कि आम दिनों में खासकर समर सीजन में सैलानियों की सरचू में अधिकत चहल कदमी रहती है, वहीं पिछले कुछ समय से सरचू नया पर्यटक केंद्र भी बनकर उभरा है।

सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है सरचू

जे एंड के के साथ लगने वाली हिमाचल की सीमा पर स्थित सरचू सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी महत्त्वपूर्ण हैं। लाहुल-स्पीति पुलिस के जवान सरचू में कानून-व्यवस्था को बनाने में अहम भूमिका अदा करते हैं, वहीं मनाली-लेह मार्ग पर सफर करने वाले लोगों की मदद के लिए भी हरदम तैयार रहते हैं। हालांकि इस बार कोरोना काल की परिस्थितियों को ध्यान में रख मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही न के बाराबर है, वहीं सैलानियों की भी आवाजाही पूरी तरह ठप है। मनाली-लेह मार्ग पर हर साल हजारों सैलानी जहां सफर करते हैं, वहीं अधिकतर सैलानी सरचू में ही रुकते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख प्रदेश में जहां पर्यटन करोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, वहीं अब लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही हालात सुधरेंगे और लाहुल-स्पीति का रुख सैलानी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App