लू से बचाव के लिए बरतें सावधानियां

By: May 28th, 2020 12:02 am

नारायणगढ़। कोरोना वैश्विक महामारी के संकट काल में संक्रमण को रोकने के साथ ही दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी में आमजन को स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर जाएं और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें और मास्क लगाए। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम अदिति ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गर्मी एवं लू से बचाव के लिए जनहित में एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी बातों का ध्यान रखकर हीट स्ट्रोक से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि गर्मी से बचने के लिए प्यास न हो तो भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। घर से बाहर जाते समय हल्के कलर और ढीली फिटिंग के सूती कपड़े पहने। घर से बाहर जाएं, तो आंखो पर सुरक्षात्मक चश्में का प्रयोग करें। सिर पर टोपी, पगड़ी, दुपट्टा या छतरी तथा सूती कपड़ों को प्रयोग में लाए, पैरों में जूते व चप्पल का प्रयोग करें। अपने सिर, गर्दन और चेहरे पर नम कपडे़ का प्रयोग करें। इतना ही नहीं तपती धूप से बचने के लिए ओआरएस का घोल एवं घर का बना पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि अपने पास रखे और समय-समय पर पीते रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App