वाह! दो लाख रुपए का मिला क्लेम

By: May 31st, 2020 12:22 am

चंबा में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिली सौगात, हादसे में गई थी जान

मैहला –खुंदेल के कनहेतर गांव में दस माह पहले हादसे में जान गंवाने वाले रोशनलाल के परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए का क्लेम मिला है। शनिवार को हिमाचल ग्रामीण बैंक की धरवाला शाखा प्रबंधक उमेश कुमार व सहायक प्रबंधक मुकेश ठाकुर ने किलोड वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर की मौजूदगी में रोशनलाल की विधवा अंजू कुमारी को क्लेम राशि का चैक सौंपा। सहायक प्रबंधक मुकेश ठाकुर ने बताया कि मृतक रोशन लाल जून 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पंजीकृत हुआ था। इसके तहत आज रोशनलाल के पारिवारिक सदस्यों को दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रदान की गई है। उन्होंने बैंक के सभी ग्राहकों से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने का आह्वान भी किया है। इससे पहले बैंक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ग्राहकों के लिए जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक उमेश कुमार ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न ऋण व जमा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को आनलाइन बैंकिंग, आरटीजीएस, मोबाइल बैंकिंग के अलावा एटीएम सहित किसानों व बागवानों के लिए बैंक के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App