संजय कुंडू होंगे अगले डीजीपी, नए पुलिस प्रमुख की नियुक्ति का रास्ता साफ, दिल्ली से हरी झंडी

By: May 27th, 2020 12:15 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। कोरोना के चलते लटकी डीजीपी की डीपीसी को यूपीएससी ने हरी झंडी दे दी है। इसके चलते मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू अब पुलिस विभाग की जल्द कमान संभाल सकते हैं। इसके लिए जयराम सरकार ने यूपीएससी को चार वरिष्ठ पुलिस अफसरों का पैनल भेजा था। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी। मुख्य सचिव अनिल खाची मंगलवार को विशेष चौपर से इस बैठक में हिस्सा लेकर सात घंटे के भीतर दिल्ली से लौट आए। इस कारण डीजीपी पद के लिए आयोजित डीपीसी ने मुहर लगा दी है। बहरहाल पहली जून को अब संजय कुंडू हिमाचल पुलिस के नए मुखिया की पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दो साल पहले दिल्ली से लौटे संजय कुंडू मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव बनाए गए थे। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद पर तैनाती दी गई। इसके अलावा एक्साइज तथा विजिलेंस सरीखे महत्त्वपूर्ण विभागों का दायित्व दिया गया। मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय कुंडू का नाम पैनल में शामिल चार अधिकारियों की सूची में रखा गया है। इसके चलते यह प्रबल संभावना है कि संजय कुंडू अब सीएम ऑफिस से पुलिस की ड्राइविंग सीट पर आ जाएंगे। बताते चलें कि यूपीएससी की बैठक पहले 22 तारीख को होनी थी, जोकि डेफर हो गई थी। यूपीएससी ने मुख्य सचिव को इसके लिए दिल्ली बुलाया था, जो राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर में मंगलवार सुबह दिल्ली गए और शाम पांच बजे वहां से वापस भी लौट आए। दिल्ली रेड जोन होने के कारण मुख्य सचिव के अलावा दो अन्य अधिकारी दिल्ली नहीं जा सके। नियमों के तहत रेड जोन से आने वाले किसी भी व्यक्ति को क्वारंटाइन होना पड़ता है। इस कारण यह पेंच फंस गया था। अकेले मुख्य सचिव इस बैठक में जाकर आए हैं। बहरहाल डीजीपी पद के लिए कुल चार अधिकारियों के  नाम पैनल में हैं, जिन्हें लेकर दिल्ली में चर्चा हुई। इसमें 1984 बैच के सोमेश गोयल वर्तमान में डीजीपी जेल का कार्यभार देख रहे हैं, वहीं प्रतिनियुक्ति पर तैनात संजीव रंजन ओझा 1989 बैच के हैं। तपन कुमार डेका 1988 बैच के अधिकारी हैं। कुंडू डीजीपी बनते हैं तो सीएम ऑफिस में नए प्रधान सचिव के लिए भी लॉबिंग शुरू हो जाएगी। यह लॉबिंग शुरू हो भी चुकी है और कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर सीएम ऑफिस में फिर कौन आएगा। इसके लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के बीच जंग हैं, जिनके नामों की चर्चा चल रही है। इसमें 1988 बैच के आरडी धीमान, जोकि अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य व कार्मिक हैं, के अलावा 1990 बैच के आईएएस अधिकारी जेसी शर्मा वर्तमान में प्रधान सचिव परिवहन व लोक निर्माण हैं, वहीं 1998 बैच के अधिकारी देवेश कुमार भी हैं जो अभी सीएम के सचिव का पदभार देख रहे हैं। इन अधिकारियों में से कोई आएगा या कोई और, यह देखना होगा। इन परिस्थितियों में 31 मई को बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादले होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App