सड़क हादसे में मारे गए युवक के परिजनों को दिए 25000

By: May 27th, 2020 12:15 am

रामशहर-नालागढ़ प्रशासन की ओर से  पिछले सोमवार को दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों को 25,000 की सहायता राशि प्रदान की गई है। ज्ञात रहे कि शिमला मार्ग पर जांडू गांव के नजदीक 28 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मृतक पुनीत शर्मा अर्की तहसील के पट्टी खालसा गांव का रहने वाला था तथा नालागढ़ में नौकरी करता था। 25 मई को जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर घर से नालागढ़ की ओर आ रहा था तो जांडू गांव के नजदीक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से करीब 50-60 फुट नीचे गिर गया था और मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर नालागढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मंगलवार सुबह  परिजनों के हवाले कर दिया गया। जब परिजन शव को लेकर जा रहे थे तो रामशहर में उनको रोक कर मृतक के भाई पंकज शर्मा को प्रशासन की तरफ से 25000 रुपए की सहायता राशि ऑफिस कानूनगो बलवंत सिंह के माध्यम से देयोरा पंचायत के उप प्रधान अमर सिंह की उपस्थिति में प्रदान की गई। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी दस्तावेज जल्दी से जल्दी मुहैया करवाएं, ताकि सरकार की ओर से दी जाने सहायता बकाया राशि जारी की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App