सभी को आरोग्य सेतु डाउनलोड करना जरूरी

By: May 29th, 2020 12:30 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में घरेलू उड़ानों और ट्रेनों से यात्रियों की आवाजाही के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है। फ्लाइट और ट्रेन द्वारा राज्य में आने वाले लोगों के एंड्रॉयड और आईओएस फोन में आरोग्य सेतु ऐप डॉउनलोड करना अनिवार्य होगा। बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग के दौरान गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सामाजिक दूरी और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। गुरुवार को सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की यात्रा करने की अनुमति देने से पहले हवाई अड्डे व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। हिमाचल प्रदेश की सीमा चैक पोस्ट/जिला के प्रवेश द्वारों पर आईएलआई/फ्लू जैसे लक्षणों की जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। एयरलाइन टिकट, वैध बोर्डिंग पास और कन्फर्म ट्रेन टिकट हिमाचल प्रदेश में हवाई अड्डे, टर्मिनल और रेलवे स्टेशनों से आगे संबंधित क्षेत्रों की यात्रा के लिए वैध दस्तावेज होंगे। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए टैक्सी की आवश्यकता वाले यात्रियों को राज्य के भीतर पहुंचने के लिए केवल अधिकृत और सत्यापित टैक्सियों का उपयोग करना होगा। राज्य सीमाओं से प्रवेश व निकास केवल सुबह सात से शाम सात बजे तक की अनुमति होगी। रेड जोन से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से जि़ला प्रशासन द्वारा 14 दिनों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑरेंज व ग्रीन ज़ोन से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 के परीक्षण के उपरांत ही होम क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा। यदि व्यक्ति किसी भी बेहतर क्वारंटाइन सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, तो भुगतान के आधार पर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए सभी लोगों को क्वारंटाइन अवधि के छह से 10 दिनों के बीच कोविड-19 टेस्ट करवाना आवश्यक होगा। यदि यह नेगेटिव पाया जाता है, तभी उसे होम क्वारंटाइन में भेजा जाएगा।

जनप्रतिनिधि रखेंगे नजर

सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन छोड़ने के बाद अपने आने की सूचना स्थानीय शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं को देना ज़रूरी है। संबंधित स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि कम से कम अगले 14 दिनों के लिए स्थानीय आशा वर्कर व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद से ऐसे लोगों की नियमित निगरानी करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App