सवारियां ले जाते समय कहीं भी न रुकें टैक्सी चालक

By: May 19th, 2020 12:18 am

मंडी-कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव बारे टैक्सी आपरेटरों को जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय मंडी में एकदिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मंडी सदर के समस्त टैक्सी चालकों ने भाग लिया। टैक्सी चालकों को कार्य के दौरान सवारियां के लाने व ले जाने के दौरान अपनाई जाने वाली सभी एहतियाति कदमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी से डा. पवनेश ने टैक्सी चालकों को बताया कि सवारियों को लाते-ले जाते समय वह किस प्रकार स्वयं को व सवारियों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से एक-दूसरे से आवश्यक दूरी बनाए रखें। समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें या फि र हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। टैक्सी में सवारियों को लाते व ले जाते समय कहीं पर भी न रुकें तथा अपने साथ भोजन व पीने का पानी चलने से पहले रख लें। उन्होंने सभी टैक्सी चालकों से सरकारी निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही स्वयं व परिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने टैक्सी चालकों से कहा कि यदि उनमें किसी प्रकार के वायरस के लक्षण नजर आए, तो इसकी सूचना तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। कार्यशाला में सेरी मंच टैक्सी यूनियन के प्रधान संजय कुमार, पड्डल टैक्सी यूनियन के प्रधान प्रेम सिंह सहित लगभग 200 टैक्सी चालकों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App