सिरमौर में अफीम के 25 हजार से अधिक पौधे नष्ट

By: May 27th, 2020 12:15 am

जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा

नाहन-हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ  जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत सिरमौर पुलिस ने अवैध रूप से नशे का कारोबार व नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ  शिकंजा कस दिया है। इस अभियान में सिरमौर पुलिस ने मई माह में अफीम की खेती के तीन मामले दर्ज किए हैं, जबकि माजरा पुलिस में शराब की भट्टी को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है। जिला सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जा रही है इस अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना सगड़ाह तथा राजगढ़ में अफीम की एक बड़ी खेप पुलिस द्वारा नष्ट की गई तथा तीन मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। अफीम की खेती के पहले मामले में संगड़ाह पुलिस ने अफीम के 25000 पौधे नष्ट किए थे, तो वहीं एक अन्य मामले में राजगढ़ के छीचिडि़या निवासी हिमांशु सूद की गौशाला के साथ अफीम की खेती की सूचना जो पुलिस को मिली, तो पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी बलदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी तथा खेत में करीब 1533 हरे पौधे अफीम के पाए गए, जिन्हें मौके पर ही पुलिस द्वारा नष्ट किया गया था। इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री व तस्करी करने वालों पर भी शिकंजा कस दिया है। पुलिस थाना माजरा द्वारा जामिनी घाट जंगल में रविवार को उपनिरीक्षक सेवा सिंह थाना प्रभारी माजरा के नेतृत्व में छापेमारी की गई, तो जंगल से अवैध रूप से शराब की भठ्ठी सहित दो व्यक्तियों को दबोचा गया एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 200 लीटर लाहन व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा पुलिस थाना पुरवाला में भी शराब की दो भट्ठियों को नष्ट किया जा चुका है। जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में इस वर्ष एनडीपीएस एक्ट के तहत 25 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 1.878 किलोग्रगम व 163 मिलीग्राम  चरस, 84 ग्राम अफीम तथा डोडा अफीम 31.34 किलो ग्राम बरामद की जा चुकी है। इसके अलावा 17 किलोग्राम गांजा 12.43 ग्राम स्मैक तथा अफीम के करीब 27803 पौधे नष्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा भांग के 11156 नशीले कैप्सूल 5847 नशीली दवाइयां 353 टेबलेट, भांग के बीज 1.05 ग्राम किलोग्राम, सिरप की 34 शीशियां बरामद की जा चुकी हैं। इसके अलावा जिला पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 80 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 619250 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब 3056625 मिलीलीटर देसी शराब तथा 327000 लीटर कच्ची शराब के अलावा 164450 मिलीलीटर बीयर की खेप बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App