सीडब्ल्यूसी ने सरकार को दिया 35.77 करोड़ का लाभांश

By: May 23rd, 2020 10:38 am
केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) ने सरकार को 35.77 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है ।निगम ने 2019-20 के दौरान अब तक का सबसे अधिक 1710 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।सीडब्ल्यूसी के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव सुधांशु पांडेय और मंत्रालय तथा सीडब्ल्यूसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में 35.77 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा। श्री पासवान ने सीडब्ल्यूसी की अच्छे प्रदर्शन करने के लिए सराहना की।सीडब्ल्यूसी ने वर्ष 2019-20 में अपनी चुकता पूंजी के लिए अंतरिम लाभांश 95.53 प्रतिशत की घोषणा की है, जबकि पिछले वर्ष यह 72.20 प्रतिशत थी। कुल लाभांश 64.98 करोड़ रुपये का हुआ है जिसमें केन्द्र सरकार के हिस्से में 35.77 करोड़ रुपये आए है । सरकार के पास इसका 55 प्रतिशत शेयर है। शेयरधारकों की आम वार्षिक बैठक में, वर्ष 2019-20 के लिए अंतिम लाभांश की घोषणा की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App