सुजानपुर में सड़कों की बदलेगी लुक

By: May 27th, 2020 12:15 am

पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया मरम्मत का काम, लोग खुश

सुजानपुर –विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर की सड़कों की कायाकल्प होना शुरू हो गई है। गड्ढे भरपाई के साथ जहां-जहां नई सड़क बननी है युद्ध स्तर पर कार्य संबंधित लोक निर्माण विभाग ने शुरू करवा दिया है। अब इस बात को लॉकडाउन या फिर यातायात आवाजाही प्रतिबंधित का फायदा कहें या फिर कोई और बात, लेकिन सड़क के सही होने से लोगों को पैदल चलने के साथ-साथ वाहन आवाजाही में सुविधा मिलेगी। इसके लिए लोग खुश हो रहे हैं। बात सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पुराने बमसन पंचायत बजरोल की करें, तो बजरोल  से लेकर जंगल बेरी तक का मुख्य मार्ग आजकल लोक निर्माण विभाग द्वारा नए सिरे से बनाया जा रहा है। सड़क जहां-जहां से उखड़ गई थी। वहां पैचिंग का कार्य और जहां पर सड़क नहीं थी। वहां पर पक्की सड़क बनाई जा रही है। बजरोल से जंगल बेरी तक यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सुजानपुर जिला हमीरपुर को आलमपुर जिला कांगड़ा से जोड़ने वाले ब्यास पुल पर भी कोलतार बिछाने का कार्य शुरू हो गया है पूरे पुल पर नए सिरे से कोलतार बिछाई जा रही है और गड्ढों को भी भरा जा रहा है आने वाले दिनों में पूरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कें चकाचक दिखेंगी इसका सारा श्रेय सरकार एवं विभाग को जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App