हमीरपुर के युवक ने जीती फाइट

By: May 27th, 2020 12:15 am

हमीरपुर –दो बार कोरोना पॉजिटिव निकले व्यक्ति ने आखिकार कोरोना से जंग जीत ली है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत व्यक्ति को उसके घर भेज दिया गया। हालांकि घर पर भी इसे गृह संगरोध में रहता होगा। सात दिन होम क्वारंटाइन में रहने के उपरांत इसे पूरी तरह स्वस्थ्य मान लिया जाएगा। बता दें कि उपमंडल सुजानपुर के तहत पड़ते बजरोल क्षेत्र का व्यक्ति 12 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति उसी क्षेत्र का संक्रमित पाया गया। ये दोनों ही नौ मई 2020 को दिल्ली से लौटकर आए थे। रेड जोन से आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए। सैंपल की रिपोर्ट में दोनों ही पॉजिटिव पाए गए। वहीं इनके संपर्क में आया एक अन्य व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया था। संक्रमित तीनों लोगों को उपचार राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा में शुरू हुआ। निर्धारित दस दिन उपचार के बाद दो व्यक्ति कोरोना नेगेटिव हो गए, लेकिन बजरोल गांव का 50 वर्षीय व्यक्ति दस दिन उपचार के बाद भी कोरोना पॉजिटिव ही पाया गया। उपचार के बाद नेगेटिव आए दोनों लोगों को तो घर भेज दिया गया है, लेकिन इस व्यक्ति को पांच दिन का और उपचार दिया गया। पांच दिन उपचार के बाद फिर से इस व्यक्ति का सैंपल लिया गया। बीते सोमवार देर आई सैंपल की रिपोर्ट में व्यक्ति नेगेटिव पाया गया है। मंगलवार सुबह ही इसे इसके घर भेज दिया गया। हालांकि घर में भी यह सात दिनों तक क्वारंटाइन रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की नजर इस व्यक्ति पर रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App