हमीरपुर में 14 नए मामले, कोरोना का एपिसेंटर बना जिला, कांगड़ा के थुरल और जवाली में भी मिले दो संक्रमित

By: May 23rd, 2020 12:15 am

कोरोना का एपिसेंटर बना जिला, कांगड़ा के थुरल और जवाली में भी मिले दो संक्रमित

शिमला – हिमाचल में कोरोना संक्रमण का एपिसेंटर बने हमीरपुर में शुक्रवार को 14 और मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि कांगड़ा जिला में दो नए मामले थुरल और जवाली के भरमाड़ में सामने आए हैं। गुरुवार को भी हमीरपुर में 31 मामले एक ही दिन में आए थे। इसके चलते प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 168 और एक्टिव मरीजों की संख्या 106 तक पहुंच गई है। इनमें 55 उपचाराधीन मरीज अकेले हमीरपुर जिला के हैं। इसी बीच स्वस्थ होकर भी 55 लोग घर चले गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के कुल 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर जिला में 14 हैं। प्रदेश भर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1400 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें बिलासपुर जिला के 47, चंबा के 198, हमीरपुर के 258, कांगड़ा के 96, किन्नौर के 37, कुल्लू के 45, मंडी के 173, शिमला के 85, सिरमौर के 63, सोलन के 268, ऊना के 129 तथा लाहुल का एक सैंपल शामिल थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 842 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 771 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। बहरहाल हिमाचल में अब तक कुल 24 हजार 246 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें 23 हजार 307 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 106 पर पहुंच गई है और कोरोना पीडि़तों के कुल मामले 168 हो गए हैं। बिलासपुर जिला में कुल सात कोरोना पीडि़तों में से पांच अब भी उपचाराधीन है। चंबा जिला में 13 मामलों में से दो ही पीडि़त अस्पताल में भर्ती हैं। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 60 कोरोना मामलों में से 55 मरीज कोविड सेंटरों में है। कांगड़ा जिला में 43 मामले आ चुके हैं और 30 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में एकमात्र कोरोना पीडि़त उपचाराधीन है। मंडी जिला के छह पीडि़तों में चार कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में एकमात्र कोरोना पीडि़त (सरकाघाट की महिला) स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से दो स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है। सोलन जिला के कुल 14 पीडि़तों में से पांच कोविड सेंटर में हैं। ऊना जिला में अब तक कुल 19 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें दो ही उपचाराधीन है। उपचाराधीन मरीजों में छह नेरचौक, तीन चांदपुर, दो आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा, 19 भोटा, 22 डीसीसीसी डुघा और 12 हमीरपुर में भर्ती हैं। इसके अलावा बैजनाथ में 25, टांडा में तीन, आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू में एक, सीएच सराहन में दो, ईएसआई काठा में पांच तथा कम्युनिटी सेंटर ऊना में दो मरीज उपचाराधीन हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            24246

कुल नेगेटिव           23307

कुल पॉजिटिव         168

ठीक हुए               55

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           106

कोरोना से मौत        03

बरोटीवाला की महिला पंचकूला में पॉजिटिव !

बीबीएन। बरोटीवाला के समीप मंधाला गांव की महिला पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उक्त 53 वर्षीय महिला का पंचकूला के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। विगत 20 मई को उसका पंचकूला में कोविड सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह पॉजिटिव आई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की पुष्टि के लिए पीडि़त महिला का दोबारा सैंपल लिया है, जिसकी शनिवार को सीआरआई कसौली में जांच होगी। बीबीएन के चिकित्सकों का कहना है कि अभी निजी लैब से महिला के संक्रमित होने की बात सामने आई है। सरकारी लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App