हिमाचल पर कोरोना की बड़ी मार, 24 और बीमार, हमीरपुर में सबसे ज्यादा 15 नए मामले, कांगड़ा-शिमला में मिले तीन-तीन मरीज

By: May 27th, 2020 12:15 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मार लगातार जारी है और मंगलवार को 24 नए मामले पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर के 15 मरीज सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश मुंबई से लौटे थे। शिमला में भी मंगलवार को तीन मामले सामने आए हैं और ये तीनों लोग महाराष्ट्र से लौटे हैं। उधर, कांगड़ा के गोपालपुर के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये तीनों गंगानगर (राजस्थान) से लौटे थे। इसी तरह सहारनपुर (यूपी) से लौटे चंबा के दो लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा ऊना जिला में दिल्ली से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन 24 मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 247 हो गए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 175 तक पहुंच गई है।  गौरतलब है कि प्रदेश भर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 937 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें  बिलासपुर जिला के 47, चंबा में 88, हमीरपुर जिला से 173, कांगड़ा में 236, कुल्लू जिला में 14, मंडी जिला में 112, शिमला जिला में 61, सिरमौर में 35, सोलन में 106 और ऊना जिला में 65 सैंपल शामिल थे। खबर लिखे जाने तक 880 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 14 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 143 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। मंगलवार को पाए गए अन्य पॉजिटिव सोमवार को बच गए सैंपल्स में से पाए गए हैं। हिमाचल में अब तक कुल 29 हजार 379 सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 28 हजार 989 नेगेटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 247 मामले हैं। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 175 है, जबकि कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बिलासपुर जिला में कुल 11 कोरोना पीडि़तों में से सात अब भी उपचाराधीन हैं। चंबा जिला में 20 मामलों में से नौ पीडि़त अस्पताल में भर्ती हैं। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 78 कोरोना मामलों में से 71 मरीज कोविड सेंटरों में हैं। कांगड़ा जिला में 62 मामले आ चुके हैं और 45 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में एकमात्र कोरोना पीडि़त उपचाराधीन है। मंडी जिला के 11 पीडि़तों में आठ कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में अब तक नौ मरीजों में से सात कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। इनमें से एक की मौत और एक सरकाघाट की महिला स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से दो स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है। सोलन जिला के कुल 20 पीडि़तों में से 11 कोविड सेंटर में है। ऊना जिला में अब तक कुल 31 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 14 ही उपचाराधीन हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            29379

कुल नेगेटिव           28989

कुल पॉजिटिव         247

ठीक हुए               63

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           175

कोरोना से मौत        05


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App