होम क्वारंटाइन के उल्लंघन पर गुप्ता गंगा में कैद

By: May 27th, 2020 12:13 am

यात्री सदन में प्रशासन ने की ठहराने की व्यवस्था, छह लोगों पर कसा शिकंजा

कांगड़ा-बाहरी राज्यों से आ रहे हिमाचली लोगों को क्वारंंटाइन करने के लिए सहयोग मिलने के साथ-साथ मुश्किलों का सामना भी स्थानीय प्रशासन को करना पड़ रहा है । होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को उल्लंघन करने पर गुप्त गंगा स्थित यात्री सदन में ठहराया जा सकता है। वहां लोगों को ठहराने के लिए बंदोबस्त की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। उल्लेखनीय है कि यात्री सदन लंबे अरसे से बंद पड़ा है वहां लोगों के ठहरने की अस्थायी व्यवस्था की जा रही है। अलबत्ता निफ्ट सेंटर में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां बाहर से आने वाले लोगों को ठहराया जा रहा है। उन पर निगरानी रखने के साथ-साथ उनकी भोजन व्यवस्था का जिम्मा भी माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर व अन्य धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से किया गया है। जहां तक हवाई यात्रा कर यहां आए लोगों का सवाल है, तो उन्हें संस्थागत निःशुल्क स्टे की व्यवस्था की गई है, जबकि होटल में भी उन्हें ठहराया जा रहा है । लेकिन हवाई यात्रा कर आए लोग होम क्वारंटाइन होने को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों से उलझ रहे हैं । जहां तक होटल में ठहराने की बात है, तो उसके लिए रेट फिक्स किए गए हैं । उसे लेकर भी कुछ लोग आनाकानी कर रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन सिर्फ  गर्भवती महिलाओं के मसले पर ही होम क्वारंटाइन करने की मंजूरी दे रहा है ।अलबत्ता बाकी हवाई यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन ही होना पड़ेगा। इसके लिए प्रशासन ने निःशुल्क व्यवस्था कर रखी है। यहां पर परौर की तरह राधास्वामी  सत्संग भवन में कमरों वगैरा की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा कछियारी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन क्वारंंटाइन सेंटर के इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है । एसडीएम  जतिन लाल ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को यहां क्वारंटाइन किया जा रहा है । क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने पर अपने घर वापस भेज दिया जा रहा है। मंगलवार को भी छह लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।  यह सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि गुप्त गंगा स्थित यात्री सदन में भी क्वारंंटाइन सेंटर अस्थायी तौर पर बनाया जा रहा है, जहां होम क्वारंटाइन की उल्लंघना करने वाले व्यक्तियों को ठहराया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App