होम क्वारंटाइन को मजाक न समझें

By: May 8th, 2020 12:06 am

शिमला – बाहर से आने वाले लोग होम क्वारंटाइन व सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से अनुपालना करें। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधानों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोग सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में देश के विभिन्न हिस्सों से वापस आने वाले लोग होम क्वारंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों की पूर्ण रूप से अनुपालना करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत प्रधानों को बाहर से आने वाले लोगों के परिजनों को भी अपने परिवार में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बाहर से आने वाले लोगों को अलग शौचालय का प्रयोग करने के लिए कहा जाए और अगर ऐसी सुविधा उपलब्ध न हो तो शौचालय को समुचित तरीके से सेनेटाइज किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भी लोगों को जागरूक करना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को यह भी सुनिश्चित बनाना चाहिए कि उनके गांव में जो भी व्यक्ति बाहर से आया है, वह घर में क्वारंटाइन की समय अवधि पूरा करे। इसके अतिरिक्त लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए उपायों के बारे में भी जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान यह भी सुनिश्चित करें कि यह लड़ाई कोविड-19 महामारी के विरुद्ध है, न कि उन लोगों के जो इस बीमारी से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के साथ-साथ कार्य शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

मास्क का इस्तेमाल करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत सभी कार्यों को सुविधाजनक और तीव्रता से पूरा किया जाए, लेकिन साथ ही सुरक्षित सामाजिक दूरी को भी सुनिश्चित किया जाए। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज करने के लिए पर्याप्त प्रयास किए जाएं और दुकानों में मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App