1458 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

By: May 30th, 2020 12:12 am

बिलासपुर-जिला बिलासपुर में अब तक 1556 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे, उनमें से 1458 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 18 की रिपोर्ट अभी तक पॉजिटिव आई है और इनमें से सात ठीक हो गए हैं। शेष 80 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दरोच ने दी। उन्होंने बताया कि आज कल बाहर से बहुत ज्यादा संख्या में लोग अपने-अपने घरों को आ रहें हैं सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और जो रैडजोन क्षेत्र से आ रहे हैं उन्हें इंस्टिच्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है और पांच से सात दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और नेगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। उन्होंने होम क्वारंटाइन के बारे में दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि व्यक्ति को चाहिए कि वे हवादार एक कमरे में रहें, जिसमें कि पृथक शौचालय साथ हो को प्राथिमकता दी गई है। अगर उसी कमरे में कोई दूसरा परिवार का सदस्य ठहरा हो तो वह आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखें। घर के भीतर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व सह बीमारी वाले व्यक्ति दूर रहें। घर में केवल अपने कमरे तक ही सीमित रहें। किसी भी स्थिति में सामाजिक, धार्मिक, शादी व शोक मनाने इत्यादि जगहों पर न जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App