92.62 लाख रुपए से होंगे गले तर

By: May 31st, 2020 12:12 am

टिक्करी गांव में नहीं रहेगी अब पेयजल की समस्या; ट्यूबवेल का होगा जीर्णोद्धार, बिछेगी पाइप लाइन व बनेगा टैंक

नालागढ़ –नालागढ़ उपमंडल की बघेरी पंचायत के टिक्करी गांव के लोगों की पेयजल की समस्या का अब स्थायी रूप से समाधान होगा। इसके लिए जलशक्ति विभाग द्वारा यहां निर्मित किए गए ट्यूबवेल के सुधारीकरण के साथ राइजिंग मेन, स्टोरेज टैंक, पंप हाउस, बिजली व्यवस्था आदि के कामों के लिए 92 लाख 62 हजार 282 रुपए मंजूर कर लिए है और जल्द ही इसका कार्य आरंभ हो जाएगा। नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि इस योजना के तैयार होने से टिक्करी गांव के करीब 2000 लोगों की पेयजल की समस्या का स्थायी रूप से समाधान होगा और वर्षों पुरानी मांग भी पूर्ण होगी। विधायक राणा ने कहा कि टिक्करी गांव में ग्रामीणों की पेयजल समस्या के समाधान की मांग बहुत पुरानी थी और यहां पर ट्यूबवेल लगा दिया गया था, लेकिन यह आपरेशन में नहीं आ सका था और अब इस ट्यूबवेल का न केवल सुधार होगा, अपितु इसकी राइजिंग मेन, जल वितरण पाइपें, पंप हाउस व चारदीवारी सहित बिजली के काम के लिए 92,62,282 रुपए का बजट स्वीकृत हो गया है, जिससे ग्रामीणों की समस्या का पूरी तरह से स्थायी समाधान हो जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App