सुन्नी और रेवग में पानी का फिर गहराया संकट, ग्रामीण परेशान

By: May 31st, 2020 12:15 am

शिमला –शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सुन्नी और रेवग में एक दफा फिर से पानी का संकट गहरा गया है। सुन्नी में पिछले तीन दिन से पानी नहीं मिल पाया है। दो दिन के बाद शनिवार सुबह पानी आया मगर वो भी पर्याप्त नहीं था। ऐसे में लोग हैंडपंप व नालु से पानी भरने को मजबूर हैं। यहां पर एक ही पेयजल स्कीम है और आबादी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। ऐसे में जल शक्ति विभाग कोई निदान नहीं निकाल पा रहा है, जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। उधर, शिमला ग्रामीण के ही रेवग गांव में भी फिर से पानी का संकट गहरा गया है। केवल एक दिन के  लिए यहां पर पानी की सर्प्लाई हुई जिसके बाद अब फिर से पानी नहीं आ रहा है। अब पूरी पंचायत के निवासियों को प्यासे रहना पड़ रहा है। लगभग  दस दिनों से पूरे गांव में पानी नहीं था। शिकायत की जा रही है मगर किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगे रही।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App