हिमाचल के बुजुर्गों को ‘पंचवटी’ का तोहफा, सीएम जयराम ठाकुर ने किया योजना का शुभारंभ, पार्क-बागीचे होंगे विकसित

By: Jun 9th, 2020 12:05 am

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘पंचवटी योजना’ का शुभांरभ किया। इस योजना में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से मनरेगा योजना के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं से युक्त सभी विकास खंडों में पार्क और बागीचे विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन के साथ पार्क और बागीचों की सुविधा उपलब्ध करवाना है। वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और 14वें वित्त आयोग अभिसरण में न्यूनतम एक बीघा की समतल भूमि पर ये पार्क और बागीचे विकसित किए जाएंगे। इन पार्कों में आयुर्वेदिक और औषधीय पौधे लगाने के अलावा बुजुर्गों के लिए मनोरंजन के लिए मनोरंजक उपकरण, पैदल पथ और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राज्य के विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 पार्क विकसित किए जाएंगे। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के लोगों तथा ग्रामीण विकास में गहन रुचि रखने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। सचिव ग्रामीण विकास डा. संदीप भटनागर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस दौरान निदेशक ग्रामीण विकास ललित जैन ने योजना की  मुख्य विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी। उधर, उपाध्यक्ष एचआरटीसी विजय अग्निहोत्री, मुख्यमंत्री के सलाहकार डा. आरएन बत्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। पार्कों के विकास के पहले चरण का शुभांरभ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडी के गोहर, ऊना के बंगाणा, कुल्लू के बंजार और नग्गर, लाहुल-स्पीति के काजा, कांगड़ा के सुलह और नगरोटा बगवां, सिरमौर के पांवटा साहब और पच्छाद, चंबा के भटियात और तीसा, किन्नौर के कल्पा, सोलन के कंडाघाट, शिमला के रोहड़ू और हमीरपुर के नादौन में किया गया।

नाहन मेडिकल कालेज में भी होगा कोरोना टेस्ट

शिमला – नाहन मेडिकल कालेज लैब में भी सोमवार से कोविड-19 टेस्ट के लिए मंजूरी मिल गई है। आईसीएमआर ने इसे प्रदेश की छठी लैब घोषित किया है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए सीआरआई कसौली, आईजीएमसी, टीएमसी, नेरचौक मेडिकल कालेज और आईएचबीटी पालमपुर को ही मंजूरी थी। अब इसमें नाहन मेडिकल कालेज को भी जोड़ दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App