अभयपुर में फेंके चिप्स के पैकेट

By: Jun 6th, 2020 12:12 am

दौलतपुर चौक-क्षेत्र की भद्रकाली-चिंतपूर्णी सड़क के किनारे अभयपुर गांव में कोई अज्ञात व्यक्ति कुरकुरे, लेज, चिप्स इत्यादि के सैकड़ों पैकेट्स फैंक गया। उसे देख स्थानीय लोग घबरा गए कि आखिर उक्त पैकेट्स क्यों घरों के नजदीक फैंके गए। अगर सीलबंद उक्त पैकेट्स को बच्चे उठा के खा लेते अथवा बेसहारा पशुधन निगल लेता तो हानिकारक हो सकता था, क्योंकि उक्त पैकेट्स एक्सपायर हो चुके थे। स्थानीय युवक सुमित सिंह ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रधान एवं पुलिस को दी। इस पर चौकी प्रभारी कुलविंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल पुष्पिंद्र सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान मुकेश चौधरी एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब जांच कि उक्त सैकड़ों पैकेट्स कुछ 2019 में एक्सपायर हो चुके थे, जिस पर पुलिस की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने नष्ट करवा कर खत्म किया। ग्राम पंचायत प्रधान मुकेश चौधरी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त सैकड़ों एक्सपायर्ड पैकेट्स फैंककर नासमझी का परिचय दिया है। ऐसा घटिया कृत्य अच्छे व्यवसायी का परिचय नहीं है। उधर, चौकी प्रभारी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि अभयपुर में भद्रकाली-चिंतपूर्णी सड़क के किनारे सैकड़ों चिप्स इत्यादि के पैकेट्स पडे़ होने की शिकायत मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उक्त पैकेट्स एक्सपायर होने की वजह से उन्हें नष्ट करके आगामी जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App