अमृतसर में दो खालिस्तानी आतंकी पकड़े, एक जर्मन मेड मशीनगन, नौ एमएम का पिस्टल, चार मैगजीन बरामद किए गए

By: Jun 20th, 2020 12:05 am

 अमृतसर-गुरुवार रात्रि को दो खालिस्तानी आतंकवादियों को पंजाब पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार करके बड़ी वारदात करने से रोक दिया। यह जानकारी डीजीपी पंजाब की तरफ से एक पत्रकार वार्ता में दी गई। पकड़े गए आतंकवादियों की पहचान गुरमीत सिंह निवासी गंडा सिंह कॉलोनी सुल्तान विंड रोड तथा विक्रम सिंह के रूप में हुई है। इनसे एक जर्मन मेड मशीनगन, नौ एमएम का पिस्टल, चार मैगजीन बरामद किए गए। गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि यह आंतकी पंजाब में सिलसिलेवार आंतकी घटनाओं को करने के लिए तैयारी कर रहे थे। इनके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ हैं। उन्होंने बताया कि गुरमीत सिंह तथा विक्रम सिंह के मोबाइल फोन से काफी संदिग्ध फोटो वॉइस मेल, वॉइस रिकॉर्डिंग मिली है, जो आपत्तिजनक है। आतंकियों का कहना है  कि वह लगातार पाक एजेंसियों के टच में रहते हैं। वह उनको पंजाब में विशेष समुदाय पर अटैक करने के लिए आदेश देते रहते हैं। गुप्ता के अनुसार, गुरमीत सिंह तीन वर्ष पहले पाकिस्तान  का  दौरा कर चुका है, जहां पर उसका संपर्क पार्कर जेंशो से हुआ था। पाक एजेंसी उनको घटनाओं को अंजाम देने के लिए हथियार तथा पैसे भेजती रहती है। पुलिस ने आंतकियों के खिलाफ धारा 184 अंडर सेक्शन 120 बी, 121 आईपीसीए 25 54, 59 आर्म एक्ट 13, 17, 18,18 बी गैर कानूनी गतिविधियों के अधीन मामला दर्ज करके आगे की छानबीन शुरू कर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App