अयोध्या जाएगा देवभूमि का जल और मिट्टी, राम मंदिर निर्माण के लिए दस दिन के भीतर पहुंचेगा हिमाचल के तीर्थ स्थलों का पानी

By: Jun 2nd, 2020 12:05 am

मंडी – अयोध्या में श्रीराम भगवान के मंदिर निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश से पवित्र जल व मिट्टी 10 दिन के भीतर अयोध्या भेजी जाएगी। भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य 26 मई से शुरू हो चुका है तथा अभी तक 5000 लोगों के माध्यम से मंदिर निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए दान के रूप में पहुंच चुके हैं। ये शब्द मंडी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहे। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण कमेटी की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से बैंक में खाता खुल चुका है, जिसमें कोई भी व्यक्ति मंदिर निर्माण के लिए एक रुपए से लेकर जितनी भी राशि हो सके, भेज सकता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का अकाउंट नंबर 39161498809 है, जिसका आईएसएस कोर्ड आईएफएससी कोर्ड एसबीआईएन 0002510 है तथा पेन नंबर एएजेडटीएस 6197बी है।  मंदिर निर्माण के लिए जो भी राशि भेजी जाएगी, वह आयकर मुक्त होगी। उन्होंने कहा कि चार जून को हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया जाएगा। इस दिन छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिषेक हुआ था तथा इस अवसर पर उनकी जीवन के बारे में बताया जाएगा। इसमें पारिवारिक सत्संग, हिंदू साम्राज्य की जानकारी, देश भक्ति और भगवान राम मंदिर के निर्विघ्न निर्माण व कोरोनावायरस महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने कहा कि 19 मई को 41000 परिवार के 123533 लोगों ने सत्संग में भाग लिया था तथा 4 जून को 60000 परिवार एक साथ जुड़ेंगे। इसमें अढ़ाई लाख परिवार सत्संग करेंगे। प्रदेश के तमाम ऐतिहासिक तीर्थ स्थल जिसमें पराशर झील, रिवालसर झील, कमरुनाग झील, रेणुका झील, मणिमहेश झील, सरयोल सर झील, ब्यास नदी, सतलुज, पार्वती, चंद्रभागा और तीर्थन नदी समेत अन्य नदियों का जल भेजा जाएगा। ऐतिहासिक प्राचीन मंदिरों से मिट्टी अयोध्या के लिए 10 दिन के भीतर राम मंदिर के निर्माण हेतु बाय पोस्ट भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में आम हिंदू की आस्था जुड़ी हुई है तथा इसी कड़ी के तहत यह सारा कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू और मंत्री विशाल ठाकुर भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App