आयुर्वेदिक अस्पताल में सेनेटाइजेशन मशीन

By: Jun 17th, 2020 12:10 am

सोलन-सोलन स्थित दीन दयाल उपाध्याय आयुर्वेदिक अस्पताल में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए पांव से संचालित होने वाली एक सेनेटाइजेशन मशीन स्थापित कर दी गई है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि यह मशीन व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता द्वारा भेंट की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए यह मशीन सहायक सिद्ध होगी तथा अस्पताल में आने वाले सभी रोगी एवं कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत अस्पताल में सभी एहतियाति उपाय सुनिश्चित बनाए जा रहे हैं। अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जा रहा है। मास्क पहनना सुनिश्चित बनाया जा रहा है और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्रालय के सभी निर्देशों को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों व उनके तीमारदारों की थर्मल स्कैनिंग प्रवेश द्वार पर ही की जा रही है। इस अवसर पर व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. लोकेश ममगई, पांव से चलने वाली सेनेटाइजेशन मशीन तैयार करने वाले रोहित गुप्ता सहित आयुर्वेदिक अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App