आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को प्रेरित

By: Jun 7th, 2020 12:02 am

अंबाला। जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी ने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर जतिंदर वर्मा व उनकी टीम ने रायवाली गांव में एक जागरूकता अभियान चलाया और गांव वालों के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करवाया एवं आरोग्य सेतु ऐप की विशेषताएं बताई। उन्होंने बताया कि इस ऐप द्वारा अपना एक छोटा सा मेडिकल चेकअप भी कर सकते हो और आपके आसपास अगर कोई  कोरोना का मरीज है वह भी पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि सावधानी व जानकारी ही कोरोना वायरस से बचने का मात्र उपाय है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना एवं लगातार अपने आप को सेनेटाइज करना जरूरी है। इस मौके पर गांव के सरपंच कर्नल सिंह, रामेश्वर दास, संजीव कुमार, रेनू सहित गांव के अन्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App