इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला बोले, राइस शूट नीति सरकार का तुगलकी फरमान

By: Jun 7th, 2020 6:26 pm

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी जननायक जनता पार्टी सरकार की प्राइस शूट नीति को रविवार किसानों को बर्बाद करने का सरकारी तुगलकी फरमान करार दिया। श्री चौटाला कहा कि यह नई नीति इसलिए लागू की गई है कि किसान धान की फसल ही न लगा सके। अभी तो प्रदेश का किसान कोरोना कहर से ही जूझ रहा है, किसान को अभी तक गेहूं और सरसों के पूरे भाव भी नहीं मिल पाए हैं, ऊपर से कभी किसानों को धान न लगाने तो कभी पूरी फसल मंडियों में न लाने के फरमान जारी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्राइस शूट नीति पूर्व में बनाई तो इसलिए गई थी कि प्रदेश सरकार पहाड़ों में हुई बारिश से अतिरिक्त पानी का सदुपयोग कर सके ताकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। इनेलो नेता ने कहा कि सरकार वेस्टर्न यमुना कैनाल जिसमें यमुनानगर, करनाल, पानीपत, जींद और जिला रोहतक आते हैं, में राइस शूट के लिए हर साल जो 25 प्रतिशत पानी आबंटित किया जाता था, को आने वाले पांच सालों में तीन प्रतिशत व भाखड़ा कमांड जिसमें जिला कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिला आते हैं, में राइस शूट के लिए 10 प्रतिशत आबंटित पानी को भी आने वाले पांच सालों में तीन प्रतिशत करने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार 2021 के बाद सभी पुराने राइस शूट खत्म करने जा रही है और जो रजबाहे 10 क्यूसिक से कम के हैं उन पर भी राइस शूट खत्म कर दिया जाएगा। सरकार 20 एकड़ से कम जमीन पर राइस शूट नहीं देगी व 20 एकड़ में से मात्र 5 एकड़ में ही किसान धान लगा सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App