उद्घाटन को तरस रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र

By: Jun 27th, 2020 12:10 am

धर्मपुर-जिला मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक रूप से कठिन परिस्थितियों वाली ग्राम पंचायत कमलाह के दुर्गम गांव मझैर का स्वास्थ्य उपकेंद्र एक साल से उद्घाटन के लिए तरस रहा है। पांच सौ आबादी और पचास परिवारों वाला ये गांव एक तरफ  आजादी के 73 साल बाद तथा 35 साल से एक ही विधायक होने के बाद भी अभी तक सड़क सुविधा से महरूम है। दूसरी तरफ  यहां के लिए स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र 15 सालों से किराए के भवन में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत भवन को बनने में भी 12 साल का समय लगा और अब एक साल से इसके उद्घाटन का फ ीता काटने के लिए मंत्री को समय नहीं मिल रहा है, जिसके कारण आजतक इसका लोकार्पण समारोह नहीं हो पाया है। जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गत वर्ष में यहां के विधायक व मंत्री यहां चार बार आ चुके हैं, लेकिन इसका लोकार्पण नहीं कर रहे हैं। अभी हाल ही में लॉकडाउन के बाद भी वह यहां आए थे, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने जिला पार्षद को बताया कि वे पिछले दस वर्षों से किराए के मकान में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र का किराया गांव के सभी घरों से चंदा इकठ्ठा करके वहन कर रहे हैं, लेकिन अब जब स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण कार्य एक साल पहले पूरा करवा दिया है, तो अब इसका लोकार्पण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अब वे किराया देने के लिए चंदा इकठ्ठा नहीं करेंगे और विभाग से इसका लोकार्पण जल्दी करवाने की मांग की है। जिला परिषद सदस्य ने भी इस केंद्र का जल्दी लोकार्पण करने की मांग स्वास्थ्य विभाग से की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App