एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें, सत्यपाल जैन ने पंजाब के गवर्नर, वीपी सिंह बदनौर को लिखा पत्र

By: Jun 13th, 2020 12:05 am

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ के पूर्व सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य सत्यपाल जैन ने पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर को पत्र लिखकर बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ  एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जैन ने कहा कि दोनों ने अपने एक नए वेब सीरीज में भारतीय सेना, एक सैनिक की वर्दी एवं राष्ट्रीय चिह्नों का अपमान किया है। अपने पत्र के साथ जैन ने चंडीगढ़ के नेशनल एक्स-सर्विसमैन को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उन्हें सौंपे गए ज्ञापन की एक प्रति भी भेजी है, जो कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को जैन को दिया गया। प्रतिनिधिमंडल शहर की एसएसपी नीलांबरी जगदले से भी मिला और उन्हें भी इसी तरह का ज्ञापन सौंपकर इन दोनों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रदर्शन शर्मनाक है और यह हमारे सैनिकों का उपहास ही नहीं, बल्कि भारतीय सेना और पूरे राष्ट्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास है तथा उनके संबंध में ऐसी घटिया और शर्मनाक बाते करके इन महिलाओं ने घोर अपराध किया है, जिसके लिए उन पर एफआईआर दर्ज करके उनके विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई की जानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App