एमसीएम कालेज में ऑनलाइन कार्यशाला

By: Jun 12th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फार वूमन के कौशल विकास समिति और जनसंचार विभाग द्वारा नकली समाचार हेतु तथ्य पुष्टिकरण विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के माध्यम से वर्तमान समय में मुख्यतः गलत सूचना के संभावित परिणामों के बारे में जानकारी के मद्देनजर छात्रों को नकली समाचारों से अलग तथ्यों में अपेक्षित कौशल से लैस करके उन्हें सशक्त बनाने की परिकल्पना की गई। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं न्यू मीडिया विभाग से सहायक प्रोफेसर डा. अर्चना कुमारी कार्यशाला की मुख्य वक्ता रहीं। डा. अर्चना ने भारत में सूचना के बदलते परिदृश्य को देखते हुए प्रमुख चुनौतियों के रूप में विशेष रूप से ऑनलाइन सामग्री के आंकड़ों के लिए तथ्य की जांच, समाचार साक्षरता, पारदर्शिता और सूत्रीकरण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App