कांगड़ा में आज दौड़ेंगी बसें

By: Jun 1st, 2020 12:22 am

नगरोटा बगवां में सरकार की हरी झंडी मिलते ही निजी बस आपरेटर भी तैयार

नगरोटा बगवां-लॉकडाउन-4 की समाप्ति के बाद प्रदेश सरकार द्वारा मिली हरी झंडी के साथ ही दो माह से भी ज्यादा दिनों से खड़ी बसें सोमवार से सड़कों पर दौड़ना शुरू हो जाएंगी। कोरोना काल का ये पहला दिन है, जब यात्री बसें तथा अन्य यात्री वाहन सड़कों पर उतर रहे हैं । हालांकि  आवागमन की यह अवधि प्रातः सात  से सायं सात बजे के बीच ही होगी तथापि बस आपरेटरों के साथ लोगों को भी बड़ी राहत सरकार के इस फैसले से मिली हैं  उधर, नगरोटा बगवां पथ परिवहन निगम ने रविवार को पहले दिन केवल 45 रूटों पर अपनी बसें चलाने की व्यवस्था की है, बाकी यात्रियों की मांग के अनुरूप उन्हें बढ़ाने की योजना है । निगम ने अपने पठानकोट रूट को भी फिलहाल जसूर तक सीमित रखा है , जबकि पूर्व निर्धारित समयसारिणी में भी बदलाव करना रात्रि कर्फ्यू की वजह से अवश्यंभावी हो गया है । इस तरह जहां सोमवार को केवल आधे रूटों पर ही बसें चलाई जाएंगी, वहीं स्टाफ  को भी उसी अनुपात में बुलाया जा रहा है । निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राज कुमार के मुताबिक उन्होंने हालात को देखते हुए तमाम तैयारियां कर ली हैं, जहां मुख्य बस अड्डों पर सेनेटाइजेशन तथा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। वहीं चालकों की सुरक्षा को देखते हुए उनकी सीट को भी कैबिन का स्वरूप देकर सुरक्षित कर दिया है । परिचालकों को भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं । उधर, नगरोटा बगवां के निजी आपरेटर भी सोमवार से अपने वाहन सड़कों पर उतार रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित समय में उन्हें लंबे रूटों पर बसें भेजना मुमकिन नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App