कांग्रेस ने हर भर्ती रद्द करवाना चाहती है

By: Jun 6th, 2020 12:15 am

चंबा –प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश दत्त व जिला अध्यक्ष योगराज शर्मा ने कांग्रेस की विपक्ष की भूमिका को गैर जिम्मेदाराना व नैतिकहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह तथ्यहीन मुद्दों पर केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए कांग्रेसी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। राज्यपाल को झूठ के पुलिंदों का मांग पत्र देकर मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगना बिल्कुल भी न्यायोचित, तर्कसंगत व व्यसवहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिन तथाकथित मुद्दों को उठा रही है वह मुद्दे व खबरें सत्य से परे हैं। और कांग्रेस ने वो मुद्दे और खबरें हताशा में केवल जनता को गुमराह करने के लिए गढ़ी है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा 1194 पदों के लिए हुई पटवारी भर्ती को लेकर दायर अर्जी को सीबीआई जांच के बाद रद्द करना यह सिद्ध करता है कि कांग्रेस ने बिना तथ्यों के आरोप लगाकर जनता को बरगलाने का असफल प्रयास ही किया था। कांग्रेस ने हर भर्ती को रद्द करवाने की साजिश शुरू से रची है, ताकि हिमाचल में रोजगार के अवसर न मिल सके और युवा बेरोजगार रहे, लेकिन उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद कांग्रेस की इस साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इतनी जल्दी वेंटिलेटर खरीद कर जनता के बहुमूल्य जीवन बचाने का कदम उठाया उममें भी कांग्रेस ने अनाम पत्र पर हो-हल्ला मचाया। मगर प्रथम दृष्टया से यह साफ हो गया है की प्रदेश में वेंटिलेटर की खरीद नियमानुसार पारदर्शी और अन्य राज्यों से सस्ती है। ओडियो टेप के मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ  नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ जांच बिठा दी है। इन सभी प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को देश की एक इंडिपेंडेंट एजेंसी आइएएनएस सी वोटर सर्वे द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर देश का बेस्ट परफार्मिंग मुख्यमंत्री भाजपा शासित राज्यों में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री घोषित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App