कुनिहार विकास खंड के अंतर्गत गांव तनसेटा के डा. सुरेंद्र कुमार पाल को श्रेष्ठ न्यायिक विज्ञान विशेषज्ञ पुरस्कार

By: Jun 1st, 2020 12:03 am

कुनिहार – सोलन जिला के कुनिहार विकास खंड के अंतर्गत गांव तनसेटा के डा. सुरेंद्र कुमार पाल को राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ न्यायिक विज्ञान विशेषज्ञ पुरस्कार से नवाजा गया है। डा. सुरेंद्र पाल प्रदेश के पहले ऐसे फोरेंसिक विशेषज्ञ हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय संस्था न्यायिक विज्ञान और आपराधिक जांच विभाग, लीगल डिजायर मीडिया एंड इनसाइट्स की अनुशंसा पर इस पुरस्कार से अलंकृत किया गया है। वह आजकल फोरेंसिक लैब धर्मशाला में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। डा. सुरेंद्र पाल ‘डायटम टेस्ट’ के माध्यम से हीनीयस क्राइम की जानकारी जुटाकर पुलिस के साथ मिलकर दर्जनों अपराधों की गुत्थी सुलझा चुके हैं। उनके फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में किए गए कई शोध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। डा. सुरेंद्र पाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उच्च विद्यालय बलेरा, चंडीगढ़ डीएवी कालेज से स्नातक तथा पीजीआई से पीएचडी की उपाधि हासिल की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App