केएमवी में फाइव ब्यूटी स्किल फ्री ऑनलाइन कोर्स 

By: Jun 14th, 2020 12:02 am

जालंधर  – भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय ऑटोनोमस कालेज जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी की तरफ से फाइव ब्यूटी स्किल्स विषय पर एक बार फिर से निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की मांग पर एक बार फिर से शुरू हुए इस कोर्स के छह दिनों में विद्यार्थियों ने कॉस्मेटोलॉजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में दिलचस्पी के साथ विस्तार सहित जानकारी हासिल की। लगभग 100 प्रतिभागियों को जूम मंच की सहायता के साथ आयोजित हुई इन क्लासेज के दौरान सेल्फ ग्रूमिंग, आइब्रो शेपिंग, थर्मल स्टाइलिंग और आईशैडो एप्लिकेशन के साथ त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू नुसखों के बारे में विस्तार सहित जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागियों द्वारा इस कोर्स में प्राप्त हुई जानकारी के लिए संबंधित अध्यापकों द्वारा किए गए उनके यतनों की भरपूर प्रशंसा की। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस कोर्स के सफल आयोजन के लिए कॉस्मेटोलॉजी विभाग को मुबारकबाद दी और कहा कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के साथ केएमवी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सचेत है और ऐसे प्रोग्रामों का आयोजन केएमवी द्वारा निरंतर किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App